लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं….
लेकिन
वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है☺
“ज़िंदगी” की “तपिश” को
“सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।।।
कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा ।
कुछ झूठे लोगों का ये परिचय असली है,
चेहरे तो नकली है पर अभिनय असली है…
❤️💛
कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा ।
जब ठहरने में,और ठेहराओ में
अंतर समझ आ जाऐ,
तो जिंदगी
कुछ कुछ समझ में आने लगती है ।
एक सत्य बात हमेशा याद रखना..☝️
“दुआएं रद्द नही होती…
बस बहेतरीन ⏰वख्त
पे कबूल होती है….”.🙏
अहंकार” और “संस्कार” में फ़र्क़ है…
“अहंकार” दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है,
“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..! 😇
कमजोर व्यक्ति से दुश्मनी सबसे
ज़्यादा ख़तरनाक होती हैं..
क्यूँकि वो उस समय वार करता हैं
जब हम कल्पना भी नहीं सकते..!
किसी की ग़रीबी देखकर रिश्ता
मत तोड़ना क्यूँकि…
जितना मान सम्मान ग़रीबों के घर
पर मिलता हैं, उतना अमीरों के घर
पर नहीं.
शब्द ही जीवन को
अर्थ दे जाते है,
और,
शब्द ही जीवन में
अनर्थ कर जाते है.
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!!
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?
मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं!