MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI

      

1- बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।


2- पढ़ना आसान नहीं लेकिन और आसान काम करने वाले के हक़ में बस बंजर ज़मीन है आसमान नहीं है ।


3- अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगे, और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे ।


4-यदि आप उड़ नहीं सकतेतो दौड़ें। अगर आप दौड़ नहीं सकतेतो चलिए। यदि आप नहीं चल सकते हैंतो रेंगे   लेकिन आप जो भी करे ..आगे बढ़ते रहे


5-“यदि आप वही करते हो जो आप हमेशा से करते आये है, तो आपको उतना ही मिलेगा जितना हमेशा से मिलता आया है।

 

6-“ऐसा छात्र जो प्रश्न पूछता है वह सिर्फ 5 मिनट के लिए मूर्ख रहता है, लेकिन जो पूछता ही नहीं वह हमेशा के लिए मूर्ख रहता है।

THANKYOU FOR READING FOLOW ME FOR  MORE 


FOLOW ON INSTAGRAM- CLICK HERE

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने